1..बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता। 2..साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है। 3....जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा। और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा। बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता, जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा। 4...कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर। 5...रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है। 6..बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं, ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में तैरने की, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है। 7...समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच डूबने से पहले... गहराई का अंदाज़ा लगा। 8..संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब ...
gajab likha hai
ReplyDeleteBest Cute Status For Girl In English For Instagram
2021 Mood Off Status In Hindi | मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में
Best Killer Instagram Status In Hindi – इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
Amazing Funny Whatsapp Status With Image And Text