25+shayri and status www.statusraja4u.blogspot.com

1..जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था😍🤪😗🤪🤪 दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.

2...चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,
बच के रह🤪😍😍ना इन हुसन वालों से यारो,
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं

3...आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत 🤠😝😌🤪🤪भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…

4..ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी🤪🤪😚😚 आए तो मुस्कुरा के जियो ।
घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो ।
ना जाने कौन-सा 🤪😝🙂☺पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ।
ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती
हर इक🤗😚😙🤗 मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो

5...यह खर्चा बहुत करवाती हैं
रिचार्ज तुम करवा के😗😚😝🤗🤓 देते हो
रिचार्ज तुम करवा के देते हो🤗😍🤗

6..रोती हई आँखो मे इंतेज़ार होता है,😍😝😝
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते 🤗🤓😍🤡😚है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है?…..

7..मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,😙😍🤑🤗🤓😇😘🤪
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

8..फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |😘😍😚😛😝🤪
जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.|

9..अपनोकी ईनायत कभी खतम नही होती
रीस्तोकी महेक भी🙃😉😂😆😄🤑😝 कभी कम नही होती
जीवनमें साथ हो गर कीसी सच्चे रीस्तोका
तो ये जींदगी कीसी जन्नंतसे कम नही लगती

10..भौरे कहते हे की गगन बदला हे
पंची कहते हे की चमन बदला हे🤗😝😝
हालत की खामोशी मगर कहती हे
लाश वही हे🤗😍😙🤗 सिर्फ़ कफ़न बदला हे.

11..चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद मैं दाग है

मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज मैं आग है

12..जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है…

मरता यही 😜😝😝😙कोई किसी की जुदाई में,
वक्त सबको जीना सिखा देता है…😌😘😌

13..उठा कर🤩🧐🤑🤗 तलवार जब घोड़े पे सवार होते
बाँध के साफ़ा जब तैयार होते
देखती है दुनिया 😘😍😍😍छत पे चढ़के
कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते…

14..मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.

15..दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,

प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,

हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,

कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !


16..वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें |


17.,जिसने भी मोहब्बत का गीत गाया है,जिंदगी का उसने ही लुत्फ़ उठाया है

गर्मी हो चाहे हो सर्दी का मौसम अजी,प्रेमियों ने सदा ही जश्न मनाया है

हर खेल में वो ही तो अब्बल आया है,जिस किसी ने भी दमख़म दिखाया है

वो माने चाहे न माने है उसकी मर्जी,हमने तो सब कुछ ही उसपे लुटाया है

कौन समझ पाया है इस दुनिया को,प्रेमियों पे सदा ही इसने जुल्म ढाया है

… आदमी सीख न पाया मिल के रहना,चाहे हर पीर पैगम्बर ने समझाया है

सच्चों को पहले तो सूली पे चढाया है,बाद में चाहे ये समाज पछताया है

मंजिल पे देर सवेर पहुंच ही जायेगा,जिस किसी ने पहला कदम उठाया है

इश्क में यहां हर किसी ने ही प्यारे, कुछ गंवाया है तो काफी कुछ पाया है

18..हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,
यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

19...ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…

20...
...कैसे मुमकिन था किसी दाक्तर से इलाज करना

अरे दोस्त…. इश्क का रोग था…

मम्मी के चप्पल से ही आराम आया….


21...FACEBOOK पे हो FRIENDS हज़ार,
FRIEND REQUEST की हो लम्बी कतार,
पर नेट कनेक्शन हे आपका सबसे अच्छा यार,
जिसके बिना सबकुछ है बेकार

……………

22..वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !

23...हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.


24..टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..


25....एक आदमी अपनी पतनी के सामने कसम खाता हे के

मई तुमरे सामने पैसो का ढेर कार्दुगा
तुमारी जुल्फों के तारीफ करूँगा हमेशा

पतनी बोली कब तक
पति बोला;
जब तक है जान

पतनी बोली फिर

पति बोला :
में तुमको हमेशा खुस रखूँगा
पूरी दुनिया तुमरे कदमो में लडूंगा

पतनी बोली कबतक
पति बोला:
जब तक है जान

पति मनोमन बोला:
तुम जेसे अन्तिक के साथ कोण घुमने जायेगा
में तो कल अपने से अधि उम्र की लडकियों के साथ फिल्म देखने जाऊंगा
दुश्रे दिन पतनी को पता चला और पुचा की आखिर कब तक ये सब करते रहो गे
तो पति बोला ;
जब तक है जान

26...प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा
तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछाः
प्यार केसा होता है ?
तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहाः
जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है
प्यार उनके जैसा प्यारा होता है ।

27...बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!


28..हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!

29..दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!

30...मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दि😍😍ल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!


Comments

Popular posts from this blog

ℝ𝕠𝕪𝕒𝕝 𝕒𝕥𝕥𝕚𝕥𝕦𝕕𝕖 𝕤𝕥𝕒𝕥𝕦𝕤 𝕗𝕠𝕣 𝕤𝕥𝕒𝕥𝕦𝕤𝕣𝕒𝕛𝕒𝟜𝕦.𝕓𝕝𝕠𝕘𝕤𝕡𝕠𝕥.𝕔𝕠𝕞

Imagination

All in one shayari www.ststusraja4u.blogspot.com