1..बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता। 2..साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है। 3....जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा। और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा। बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता, जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा। 4...कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर। 5...रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है। 6..बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं, ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में तैरने की, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है। 7...समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच डूबने से पहले... गहराई का अंदाज़ा लगा। 8..संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब ...
जहा पे #इश्क़ की "सरहिंद" जूूनून से मिलती हों, वही पर आकर मिलो तुम #अगर_मोहब्बत है..! करनी है "खुदा" से #गुजारिश, तेरे #प्यार के सिवा कोई #_बंदगी न मिले, हर #_जन्म में मिले "सच्चा प्यार" #तेरे_जैसा, या फिर कभी #जिंदगी_न_मिले..! #औरों से मुझे क्या लेना..? मुझे बस तू, तेरा #वक़्त और तेरा #_प्यार चाहिए..! मेरी #_कमियां और #_बुराइयाँ मुझे ही बताना.. मेरी कोई #Branch XX नही है..! किसी का #पहला_प्यार बनना बड़ी बात नहीं हैं, अगर बनना है तो #इकलौता प्यार बनो..! तुमने शायद कभी उतना #_सोचा भी न हो.. जितना #प्यार हम तुमसे करते हैं..! Love Shayari #_खुश रहने के लिए "ज्यादा" कुछ नही चाहिए, बस एक #Special_इंसान का #साथ ही काफी हैं..! #Pagal सा "बच्चा" हूँ पर #दिल का - "सच्चा" हूँ, थोड़ा सा #आवारा हूँ, मगर सिर्फ #तेरा_ही तो "दीवाना" हूँ..! बहुत #Special होता है वो #_Gift जो हमें अपने #Special_One से मिला है..! चाहे जो मर्ज़ी बोलो.. पर कभी-कभी आप आप करके बात में भी अलग ही मज़ा हैं.! #एक_तरफ़ा ही सही '#Pyar तो Pyar' है, उ...
Comments
Post a Comment