1..बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता। 2..साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है। 3....जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा। और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा। बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता, जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा। 4...कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर। 5...रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है। 6..बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं, ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में तैरने की, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है। 7...समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच डूबने से पहले... गहराई का अंदाज़ा लगा। 8..संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब ...
Latest Royal Attitude Status Hindi बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है Royal Hindi Status अपनी औकात में रहना, सीख ले बेटा। वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते हैं वो श्मशान में भटकते हैं Hindi Royal Status वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो? मैंने कहा- प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं Attitude Hindi Royal Status नजर झुका के बात कर पगली जीतने तेरे पास कपड़े नहीं होंगे उतने तो मैं रोज लफड़े करता हूँ Attitude Royal Hindi Status पगली हमारे लुक की बात ना कर आज भी लड़कियां देख के अपनी सहेलियों से कहती हैं – कि देख मेरे वाला जा रहा है Hindi Status Attitude Royal पिता की दौलत पर क्या घमंड करना मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे Attitude Hindi Royal Status हम कभी दोस्त नहीं बनाया करते हम तो भाईचारा निभाया करते हैं Status Attitude Royal in Hindi चाहे दुश्मन मिले चार या चार हज़ार सब पर भारी पड़ेगी ये अपनी ये सरकार Status for Royal Attitude हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत ...
Comments
Post a Comment